GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट आज होगा जारी, आंसर-की भी इसी महीने

GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट gate.iitk.ac.in पर जारी होगा. उम्मीदवार नामांकन आईडी, पासवर्ड का उपयोग करके गेट रिस्पांस शीट को डाउनलोड कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

GATE 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Kanpur) गेट 2023 परीक्षा का रिस्पांस शीट आज, 15 फरवरी को जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक आईआईटी कानपुर गेट 2023 रिस्पांस शीट आज और गेट 2023 आंसर-की 21 फरवरी 2023 को जारी करेगा. गेट 2023 रिस्पांस शीट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी किया जाएगा. गेट (GATE 2023) रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आईआईटी कानुपर गेट परीक्षा नामांकन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. गेट रिस्पांस शीट और आंसर-की का उपयोग कर उम्मीदवार गेट परीक्षा में अपने संभावित अंकों का अंदाजा लगा सकते हैं. 

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, 39 लाख परीक्षार्थी और 7 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर

आईआईटी कानपुर 21 फरवरी को अपनी वेबसाइट पर गेट 2023 आंसर-की जारी करने जा रहा है. बता दें कि उम्मीदवारों को गेट आंसर-की 2023 डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी.

गेट आंसर-की के जारी होने के बाद उम्मीदवार इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकेंगे. उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 22 से 25 फरवरी तक दर्ज करा सकेंगे. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख के बाद आईआईटी कानपुर द्वारा किसी भी आपत्ति को स्वीकार नहीं करेगा.  

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कायदे, एक बार जरूर पढ़ें

आंसर-की और रिस्पांस शीट के आधार पर गेट 2023 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. गेट परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा. गेट परीक्षा विभिन्न विषयों के 29 पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है. प्रत्येक पेपर 100 अंकों के लिए होता है. 

Advertisement

GATE 2023 Response Sheet: ऐसे करें चेक

1.गेट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट- gate.iitk.ac.in पर लॉग इन करें.

2.GATE 2023 नामांकन आईडी और पासवर्ड या ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें.

3.अब लॉगिन कर व्यू रिस्पांस टैब पर क्लिक करें.

4.गेट 2023 रिस्पांस शीट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.अब गेट रिस्पांस शीट 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE