GATE Mock Test 2023: गेट 2023 परीक्षा के होने में अभी दो महीने का समय बचा है. ऐसे में गेट की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के लिए मॉक टेस्ट का लिंक (Gate Mock Test 2023 links) एक्टिवेट कर दिया है. गेट 2023 की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते हैं. गेट 2023 मॉक टेस्ट में भाग लेने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.
GATE Mock Test 2023 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
GATE मॉक टेस्ट 2023 में भाग लेने वाले छात्रों को गेट परीक्षा 2023 पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें गेट प्रश्नों के प्रकार, तय समय के भीतर प्रश्नों को कैसे हल करें सहित अन्य सवालों का जवाब प्राप्त होगा. गेट परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले छात्र आईआईटी कानपुर की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर पिछले साल के पेपर से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
गेट 2023 परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
GATE Mock Test 2023 में ऐसे शामिल हों-
1.सबसे पहले छात्र आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर इंपोर्टेंट अनाउंसमेंट सेक्शन के तहत "Click here to take a Mock Test for any GATE paper of last year'' लिंर पर क्लिक करें.
3.ऐसा करने के साथ ही नया पेज खुलेगा
4.अब अपने लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करके सबमिट करें.
5.ऐसा करने पर गेट पेपर स्क्रीन पर आ जाएगा.
6.अब गेट मॉक टेस्ट दें.