GATE 2022: गेट 2022 की परीक्षा को टालने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल

GATE 2022: देश भर में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जानी है, लेकिन इस बीच परीक्षा को टालने की मांग को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

GATE 2022: देश भर में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जानी है, लेकिन इस बीच परीक्षा को टालने की मांग को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. गेट 2022 परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हुआ है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि हम इसको लिस्ट में शामिल करेंगे. दरअसल कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर के छात्र लंबे समय से इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. कोविड-19 के कारण देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो कहीं कर्फ्यू है. इन्हीं सब को लेकर छात्रों ने गेट 2022 परीक्षा को टालने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी है. कोविड-19 और छात्रों की मांग की वजह से अब तक कई सरकारी भर्ती की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं.

बता दें कि इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर गेट 2022 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. गेट 2022 परीक्षा का आयोजन फरवरी में 5, 6,12 और 13 को होना है. आईआईटी (IIT) खड़गपुर ने गेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है.परीक्षा को टालने के लिए करीब 23 हजार से ज्यादा छात्रों ने याचिका पर सहमति दी है. देश भर क छात्रों ने 5-6 फरवरी को होने वाली गेट 2022 की ऑफलाइन परीक्षा को टालने की मांग की है.

गेट 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर एडमिट कार्ड प्राप्त करें. गेट मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन और पब्लिक सेक्टर कंपनी में भर्ती के लिए गेट परीक्षा का आयोजन करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर BJP में रस्साकशी
Topics mentioned in this article