FMGE Result 2020: रिजल्ट हुए जारी, जानें- कैसे करें चेक

FMGE 2020 दिसंबर सत्र 4 दिसंबर को आयोजित किया गया था. कुल 19,122 उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें से 3,722 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण 1,143 उम्मीदवारों का परिणाम रद्द कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

FMGE Result 2020 For December session:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 18 दिसंबर, 2020 को विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (FMGE 2020) दिसंबर सत्र के लिए परिणाम घोषित किया है. उन सभी उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है जो 24 दिसंबर 2020 को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

FMGE 2020 दिसंबर सत्र 4 दिसंबर को आयोजित किया गया था. कुल 19,122 उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें से 3,722 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण 1,143 उम्मीदवारों का परिणाम रद्द कर दिया गया है.

FMGE Result 2020 For December session:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले FMGE Result link पर क्लिक करें.

स्टेप 2- परिणाम में उम्मीदवार का रोल नंबर, अंक (300 में से), योग्यता स्थिति (पास / असफल) शामिल हैं.

स्टेप 3- PDF फ़ाइल डाउनलोड करें और FMGE परिणामों का एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?
Topics mentioned in this article