FMGE June 2023: आज खुलेगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, इमेज करेक्शन का मौका 7 जुलाई को 

FMGE June 2023: एफएमजीई जून 2023 करेक्शन विंडो आज से खुलेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
FMGE June 2023: आज खुलेगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
नई दिल्ली:

FMGE June 2023 Application: एफएमजीई जून 2023 करेक्शन विंडो आज खुलने वाली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आज, 23 जून को खोलेगा. ऐसे में जिन छात्रों ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन किया है, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एफएमजीई 2023 जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए पूरे तीन दिन मिलेंगे. फॉर्म में 26 जून तक जरूरी बदलाव या सुधार किया जा सकेगा. 

China, Russia या Ukraine से की है मेडिकल की पढ़ाई तो FMGE 2023 के लिए आज ही करें अप्लाई, मौका रात 11:55 बजे तक 

इमेज करेक्शन का मौका

एनबीई छात्रों को न सिर्फ एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में बल्कि इमेज करेक्शन का भी मौका देगा. एनबीई दोषपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए फाइनल एडिमट विंडो 7 जुलाई को खोलेगी. उम्मीदवार इस विंडो से अपनी सही इमेज अपलोड कर सकेंगे. छात्रों को इमेज में सुधार व बदलाव करने का मौका 10 जुलाई तक मिलेगा. 

जेईई एडवांस्ड टॉपरों के लिए खुशखबरी! IIT कानपुर टॉप 100 रैंकर्स को देगा 12-12 लाख की स्कॉलरशिप

एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक

फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद एफएमजीई 2023 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एफएमजीई एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. वहीं एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. 

JEECUP 2023: यूपी के छात्र हो जाएं अलर्ट! उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए भरा है फॉर्म तो जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

एफएमजीई जून 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करें सुधार | How to make correction in FMGE June 2023 Application Form

  • एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध FMGE जून 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका आवेदन प्रदर्शित किया जाएगा.
  • आवेदन पत्र में बदलाव करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें.
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका सुधार कर दिया गया है.. 
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article