दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के विधि संकाय (Faculty of Law) ने एलएलबी प्रथम (LLB 1) और द्वितीय वर्ष के छात्रों से अपनी छात्र कार्य समिति (Student Affairs Committee) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. एक आधिकारिक नोटिस में यह जानकारी दी गई है. चयनित किए गए लोगों का साक्षात्कार एक चयन समिति (selection committee) द्वारा किया जाएगा. ये भी पढ़ें ः सेंट स्टीफंस कॉलेज एडमिशन के लिए इंटरव्यू में 15% वेटेज देने पर अड़ा
DU और सेंट स्टीफेंस कॉलेज का विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, ग्रेजुएशन में दाखिले से जुड़ा है मामला..
विधि संकाय के संगोष्ठी और चर्चा समिति के संयोजक आशुतोष मिश्रा द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में कहा गया है, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने एलएलबी प्रथम और द्वितीय वर्ष के कैम्पस लॉ सेंटर, लॉ सेंटर - एक और लॉ सेंटर -दो के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.''
नोटिस के अनुसार इच्छुक छात्रों को 15 जून तक सीवी और प्रारंभिक दौर में विचार के लिए उद्देश्य का विवरण जमा करने के लिए कहा गया है. प्रारंभिक चरण में चयनित किए जाने के बाद, छात्रों का साक्षात्कार विधि संकाय की चयन समिति द्वारा किया जाएगा.
नोटिस में कहा गया है कि चयनित छात्रों की अंतिम सूची उनके आवेदनों की व्यापक समीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाएगी.