कोरोना के बढ़े मामले तो UP के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज अस्थाई तौर पर बंद

कोरोना वायरस के कारण अब यूपी में पहली से 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं. राज्य में केवल ये परीक्षाएं हो सकेंगी. यहां पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जहां एक राजधानी दिल्ली ने कर्फ्यू और अगले आदेश तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने  राज्य के 12वीं कक्षा तक के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और कोचिंग सेंटर 30 अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है. 

वहीं कहा है, पहले से तयशुदा यानी निर्धारित की हुई परीक्षाएं हो सकती हैं. इन परीक्षाओं पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है, लेकिन परीक्षाओं के दौरान कोरोना संबंधित दिशानिर्देश का पालन करना जरूरी है.

यूपी के उन सारे जिलों में जहां रोजाना कोरोना के 100 या उससे ज़्यादा केस मिल रहे हैं या जहां कोरोना के 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वहां रात 9 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.


आपको बता दें, कोरोना संक्रमण की वृद्धि का नियत्रंण करने के लिए  योगी आदित्यनाथ सरकार  ने धार्मिक स्थानों पर एक समय में पांच से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी धार्मिक स्थल पर एक बार में 5 से ज्यादा लोग प्रवेश न करें. बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में 14 अप्रैल से नवरात्र जबकि 13 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article