DU UG Admission ने उड़ाई छात्रों की नींद, कोई नए सीट सिस्टम से खुश तो कोई नाराज

डीयू एडमिशन का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई छात्रों की नजर में यह प्रवेश प्रक्रिया रातों की नींद उड़ा देने वाली थी, तो कई छात्रों ने कहा कि इससे नंबर का प्रेशर कम हुआ है. हालांकि कई कॉलेजों ने इस प्रवेश प्रक्रिया की तारीफ की है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
DU UG Admission ने उड़ाई छात्रों की नींद, कोई नए सीट सिस्टम से खुश तो कोई नाराज
नई दिल्ली:

DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. यह पहली बार है जब डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में छात्रों को प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी के आधार पर हो रहा है. सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर छात्रों को डीयू के 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के 79 यूजी कोर्सों में बीए के 206 कॉम्बिनेशन कोर्स हैं. डीयू एडमिशन का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कई छात्रों की नजर में यह प्रवेश प्रक्रिया रातों की नींद उड़ा देने वाली थी, तो कई छात्रों ने कहा कि इससे नंबर का प्रेशर कम हुआ है. हालांकि कई कॉलेजों ने इस प्रवेश प्रक्रिया की तारीफ की है. 

NEET PG काउंसलिंग राउंड 2 की रिपोर्टिंग शुरू, ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिशन, प्रोफेसर हनीत गांधी ने यूजी कोर्स में प्रवेश की पूरी प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और निष्पक्ष बताया है. उन्होंने कहा, 'पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक और निष्पक्ष है, हमें लगता है कि यह थोड़ी जटिल प्रक्रिया है और हमें इसके लिए बहुत तैयारी करनी थी लेकिन यह कट-ऑफ सिस्टम से बेहतर है.'

Advertisement

वहीं एक छात्र ने कहा कि यह प्रक्रिया जटिल है और कॉमन सीट आवंटन प्रणाली पोर्टल के जटिल होने के कारण मैं अपना पाठ्यक्रम और कॉलेज वरीयता नहीं भर सका. छात्र ने कहा "मेरा सीयूईटी स्कोर मेरे पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए काफी अच्छा था, लेकिन नई सीट आवंटन प्रणाली के कारण, मैं 3-चरण की प्रवेश प्रक्रिया का एक टैब नहीं रख सका." छात्र ने कहा कि पहले यह प्रक्रिया कट-ऑफ सिस्टम और ऑफलाइन आवेदन पर बेस्ड थी. 

Advertisement

UGC NET आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका आज, जल्दी करें 

Advertisement

यूनिवर्सिटी 80,000 से अधिक सीटों की पेशकश कर रहा है और लगभग 49,000 छात्रों ने पहले ही आवंटित सीटों को स्वीकार कर लिया है. वहीं डीयू के डीन ऑफ एडमिशन ने कहा कि डीयू के यूजी कोर्सों में प्रवेश की प्रक्रिया काफी सरल है और हम जल्द ही प्रवेश की सेकेंड लिस्ट 30 अक्टूबर तक जारी करेंगे. 

Advertisement

साल 2022-23 बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE कक्षा 12वीं सोशियोलॉजी का सैंपल पेपर

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.