DU SOL Exam 2025: डीयू एसओएल परीक्षा की डेटशीट जारी, 12 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगी परीक्षा

DU SOL Exam Date Sheet 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने डीयू एसओएल परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. डीयू एसओएल एग्जाम डेटशीट दिसंबर-जनवरी 2024-25 परीक्षाओं के लिए जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DU SOL Exam 2025: डीयू एसओएल परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

DU SOL Exam Date Sheet 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने डीयू एसओएल परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. डीयू एसओएल एग्जाम डेटशीट दिसंबर-जनवरी 2024-25 परीक्षाओं के लिए जारी की गई है. डीयू एसओएल परीक्षाएं 12 दिसंबर 2024 से शुरू होंगी, जो 14 जनवरी 2025 तक चलेंगी. ऐसे में डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से विभिन्न बैचलर पाठ्यक्रमों में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट atexam.du.ac.in से डेटशीट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. एसओएल एग्जाम डेटशीट 2025 में परीक्षा की तिथियां और समय की जानकारी हैं.

JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं

यह डेटशीट डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों के साथ नियमित कॉलेज के लिए बी है. इसमें दोनों छात्रों के भाग 1, भाग 2 और भाग 3 (सेमेस्टर I, III और V) की परीक्षाओं को शामिल किया गया है. 

सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से परीक्षा

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बीए (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, बीएससी, बीकॉम और बीकॉम (ऑनर्स) सहित विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की डीयू एसओएल परीक्षाएं 12 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षाएं एक ही पाली में होंगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. 

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

डीयू एसओएल एग्जाम डेटशीट 2024 कैसे डाउनलोड करें ( How to Download DU SOL Exam Schedule 2024)

  • सबसे पहले स्टूडेंट डीयू एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • डेटशीट डाउनलोड करने के लिए कार्यक्रमों की सूची पर क्लिक करें.

  • इसके बाद प्रोग्राम-वाइज डेटशीट प्रदर्शित की जाएगी.

  • आगे के संदर्भ के लिए डेटशीट डाउनलोड करें.

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में आज दिग्गजों का दिन | City Center
Topics mentioned in this article