DU SOL Admit Card 2022: web.sol.du.ac.in पर जारी हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग का एडमिट कार्ड

DU SOL Admit Card 2022: बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोलटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र DU SOL Admit Card 2022 को आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
DU SOL Admit Card 2022: web.sol.du.ac.in पर जारी हुआ दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग का एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

DU SOL Admit Card 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Delhi University School of Open Learning) के अंडरग्रेजुएट सेमेस्टर II कोर्सों (DU SOL UG Sem II courses) के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया गया है. डीयू एसओएल एडमिट कार्ड (DU SOL Admit Card 2022) ऑनलाइन जारी किया गया है. जिन छात्रों को बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोलटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए उपस्थित होना है, वे अपना एसओएल (SOL hall ticket) आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

DU SOL Admit Card 2022: इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

डीयू एसओएल एडमिट कार्ड (DU SOL Admit Card 2022) इस महीने यानी अगस्त 2022 में शुरू होने वाली यूजी सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाओं ( UG Sem II exams) के लिए जारी किया गया है. बता दें कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए यानी  बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोल एससी ऑनर्स और बी.कॉम ऑनर्स के लिए डेटशीट अलग-अलग हैं. हालांकि इन सभी विषयों की परीक्षाएं अगस्त में ही होनी हैं. डीयू एसओएल एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, परीक्षा की तारीख, स्थान आदि जैसे विवरणों दर्ज हैं. 

JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, jeemain.nta.nic.in पर हुआ जारी!

DU SOL Admit Card 2022: रोल नंबर और जन्म तिथि से

डीयू एसओएल एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने एसओएल रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां NEET परीक्षा पास करने के बाद ले सकते हैं दाखिला

DU SOL एडमिट कार्ड 2022: कैसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in पर जाएं. 

2.इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'यूजी सेमेस्टर- II - प्रवेश टिकट 2021-22 (केवल बीए

इंजीनियरिंग ऑनर्स./ बीए पोल एससी। ऑनर्स./ बी.कॉम ऑनर्स के लिए।) '

3.अब नए पेज पर अपना एसओएल रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.

4.इसके बाद DU SOL हॉल टिकट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

5.अब इसे डाउलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.

6.परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. 

NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला  

Advertisement

  

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center