17 नवंबर को जारी होगी DU PG की पहली मेरिट लिस्ट, इस तारीख से शुरू हो जाएंगे दाखिले

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2021 (DU PG Admission 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन की पहली मेरिट लिस्ट (DU PG Merit List 2021) 17 नवंबर, 2021 को जारी कर दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2021 शेड्यूल जारी कर दिया है
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन 2021 (DU PG Admission 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएशन की पहली मेरिट लिस्ट (DU PG Merit List 2021) 17 नवंबर, 2021 को जारी कर दी जाएगी. जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन की प्रवेश परीक्षा दी है. वो 17 नवंबर को डीयू की आधिकारिक साइट du.ac.in पर जाकर ये लिस्ट देख सकते हैं. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा 26 नवंबर 2021 को जारी की जानी है. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार 03 दिसंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. वहीं जरूरी लगा तो चौथी मेरिट लिस्ट भी निकाली जाएगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेज में सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ये प्रक्रिया पहली मेरिट लिस्ट आने के बाद से ही शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement

विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहली मेरिट सूची आने के बाद कॉलेज 18 नवंबर से 22 नवंबर, 2021 तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. जबकि पहली मेरिट सूची के तहत फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2021 होगा. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट आने के बाद कॉलेज 27 नंवबर से 30 नवंबर तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेज 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश का सत्यापन और प्रवेश स्वीकार करेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक इस साल पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए 1,83,815 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE