DU PG Admission 2021: पोस्ट ग्रेजुएशन की तीसरी मेरिट सूची अब 7 दिसंबर को होगी जारी

DU ने PG की तीसरी मेरिट सूची को आज जारी नहीं किया है. साथ ही दूसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
DU ने जारी नहीं की PG की तीसरी मेरिट सूची, दूसरी मेरिट सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन (DU PG Admission) में दाखिला लेने की तीसरी मेरिट सूची अब 7 दिसंबर को जारी की जाएगी. डीयू द्वारा पीजी की तीसरी मेरिट सूची को 3 दिसंबर को जारी किया जाना था. वहीं डीयू ने दूसरी मेरिट लिस्ट 2021 के तहत दाखिले की प्रक्रिया को 4 दिसंबर, शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है. दूसरी मेरिट सूची के तहत जो छात्र शॉर्टलिस्ट हुए हैं. वो अब 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिस जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि पीजी कार्यक्रमों की दूसरी प्रवेश सूची के तहत प्रवेश प्रक्रिया शनिवार 4 दिसंबर, 2021, शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है.

डीयू ने अपने नवीनतम नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार 03 दिसंबर 2021, शाम 5:00 बजे तक वो आवेदन कर सकते हैं. जबकि 04 दिसंबर, 2021 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से इससे पहले जो नोटिस जारी किया गया था. उसके अनुसार तीसरी मेरिट सूची 3 दिसंबर को जारी की जानी थी. तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलाई जानी थी. वहीं जरूरत पड़ने पर चौथी मेरिट लिस्ट निकाले की बात भी कही गई थी.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2021 की पहली मेरिट सूची 18 नवंबर, 2021 को जारी की गई थी और 24 नवंबर तक दाखिले की प्रक्रिया चली थी.  वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 26 नवंबर को जारी की गई थी. जिसके आधार पर 29 नवंबर तक दाखिले किए जाने थे. लेकिन अब डीयू ने दूसरी मेरिट लिस्ट 2021 के तहत दाखिले की प्रक्रिया को 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

Advertisement

यहां क्लिक करके देखें डीयू का नया नोटिफिकेशन- दिल्ली विश्वविद्यालय अधिसूचना

Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi