DU Exam 2024: डीयू की एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित, यूनिवर्सिटी ने परीक्षा से एक रात पहले जारी किया नोटिस 

DU LLB Exam 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलबी एंड टर्म परीक्षाएं आज से होने जा रही थी, जिसे अब स्थगित कर दिया है. डीयू ने परीक्षा से एक रात पहले परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
DU Exam 2024: डीयू की एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित
नई दिल्ली:

DU LLB Exam Postponed: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एलएलबी एंड टर्म परीक्षाएं आज से होने जा रही थी, जिसे अब स्थगित कर दिया है. डीयू ने परीक्षा से एक रात पहले परीक्षा (LLB Exam) स्थगित करने का एक नोटिस जारी किया है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि निर्धारित तिथि से एक रात पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी ने गुरुवार यानी 4 जुलाई 2024 को होने वाली एलएलबी की एंट टर्म की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसमें कहा गया है कि डीयू के कुलपति योगेश सिंह के आदेश के तहत परीक्षाएं स्थगित की गई हैं.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल और नोटिफिकेशन, ऐसे करें डाउनलोड 

पीटीआई से बात करते हुए कुलपति सिंह ने कहा कि कम उपस्थिति के कारण कई छात्रों के परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के मद्देनजर परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को उपस्थिति के नुकसान की भरपाई के लिए दो सप्ताह की कक्षाएं लेने के लिए कहा गया है.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

उन्होंने कहा, "छात्रों द्वारा उपस्थिति के नुकसान की भरपाई के लिए दो सप्ताह की कक्षाएं लेने के बाद, अंतिम सत्र की परीक्षा आयोजित करने की नई तिथियां जारी की जाएंगी." बुधवार देर रात जारी आदेश में कहा गया है, "कुलपति के आदेश के कारण, 4 जुलाई को होने वाली एलएलबी द्वितीय/चतुर्थ/छठी सत्र की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं." 

डीयू ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि एलएलबी एंट टर्म की परीक्षाओं की नई तिथियां उचित समय पर अधिसूचित की जाएंगी. डीयू से पहले नीट पीजी, सीएसआईआर यूजीसी नेट सहित कई अन्य परीक्षाएं इन दिनों स्थगित कर दी जा रही हैं या फिर कैंसिल कर दी जा रही हैं. 

NEET PG 2024 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र

Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple में बुजुर्ग सरदार ने कैसे बचाई सुखबीर सिंह बादल की जान, देखें वीडियो