DU ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट, 26 नवंबर तक छात्र ले सकेंगे एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए बुधवार को स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में सीटें खाली है, उन्हें भरा जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट
नई दिल्ली:

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए बुधवार को स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ लिस्ट की मदद से दिल्ली विश्वविद्यालय के जिन कॉलेजों में सीटें खाली है, उन्हें भरा जाना है. जो छात्र स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ सूची के तहत दाखिला लेना चाहते हैं, वो आज सुबह 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं. छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाकर स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ सूची देख सकते हैं और दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानें किस कॉलेज में कितनी है कटऑफ

कई सारे कॉलेजों ने कट ऑफ जारी की है. रामजस कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 98.05 प्रतिशत और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए 94.50 प्रतिशत कट ऑफ रखा है. आर्यभट्ट कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) गणित के लिए 87 फीसदी कट ऑफ निकाली है. स्पेशल ड्राइव-2 कट ऑफ के तहत आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के लिए कट ऑफ 88 फीसदी तय की है.

26 नवंबर है आवेदन करने की आखिरी तारीख

स्पेशल ड्राइव के तहत जारी हुई दूसरी कट ऑफ के बाद आवेदन प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो जाएगी, जो कि कल तक चलेगी. जो छात्र दाखिला लेने चाहते हैं. वो 26 नवंबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कॉलेज 27 नवंबर, सुबह 10 बजे से 29 नवंबर रात 11:59 बजे तक खाली सीटों पर आवेदनों को मंजूरी देंगे. जबकि उम्मीदवार 27 नवंबर से 30 नवंबर तक फीस जमा करवा सकेंगे. फीस जमा करने की प्रक्रिया 30 नवंबर को शाम पांच बजे तक ही चलेगी.

Advertisement

इस स्पेशल कट ऑफ के जरिए केवल वो ही छात्र दाखिला ले सकते हैं. जिन्होंने अभी तक किसी भी कट ऑफ के तहत दाखिला नहीं लिया हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report