विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2018

Kerala Plus Two VHSE SAY Result 2018: जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक

DHSE केरल ने Plus Two SAY results जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in और www.keralaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Kerala Plus Two VHSE SAY Result 2018:  जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Kerala Plus Two VHSE SAY Result 2018: प्लस 2 वोकेशनल हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली: Kerala Plus Two VHSE SAY Result 2018: डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन, केरल ने 'प्लस 2 वोकेशनल हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन से' (Plus Two VHSE SAY Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. केरल 'डीएचएसई प्लस टू से' (Kerala DHSE Plus Two SAY) की परीक्षा जून 2018 में आयोजित की गई थी.  कक्षा 12 रेगुलर (Kerala DHSE Plus Two) का रिजल्ट 10 मई 2018 को जारी कर दिया गया था. 12वीं में 83.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसके आलावा VHSC Exam में 29,000 स्टूडेंट्स बैठे थे. इस परीक्षा में 90.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Rajasthan Police Admit Card 2018: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Kerala Plus Two VHSE SAY Results 2018 ऐसे करें चेक:

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2:  VHSE SAY EXAM RESULTS 2018 के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

NEET 2018: मद्रास हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, तमिल में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को मिलेंगे 196 ग्रेस मार्क्स

स्टेप 5: अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.

VIDEO: युवा क्रांति : परीक्षाओं को लेकर इतना दबाव क्यों?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com