DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को पहली कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) आवंटन सूची जारी करेगा, जिसके बाद, उम्मीदवार अपने पसंदीदा कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे. उससे पहले उम्मीदवारों का यह जानना भी जरूरी है की दिल्ली यूनिवर्सिटी कौन से कॉलेज टॉप रैंक पर हैं. पहली सूची में शामिल उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक आवंटन स्वीकार कर सकते हैं, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 22 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी और 24 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक शुल्क भुगतान किया जाएगा.
बिना CAT Exam दिए IIMs से कर सकते हैं MBA, जानें कैसे
जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 के अनुसार, मिरांडा हाउस भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में सबसे ऊपर है और उसके बाद हिंदू कॉलेज (रैंक 2) है. दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत अन्य कॉलेज- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज ने टॉप कॉलेज की लिस्ट 2022 में रैंक 5, 7 और 10 हासिल किया.
DU UG Admission 2022: एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार डीयू के टॉप कॉलेज
- मिरांडा हाउस- रैंक 1
- हिंदू कॉलेज- रैंक 2
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन- रैंक 5
- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज- रैंक 7
- किरोड़ीमल कॉलेज- रैंक 10
- सेंट स्टीफंस कॉलेज- रैंक 11
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी)- रैंक 12
- हंसराज कॉलेज- रैंक 14
- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज- रैंक 15
- लेडी इरविन कॉलेज- रैंक 16
- आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज- रैंक 18
- दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज- रैंक 21.
कॉलेजों को एकेडमिक और प्लेसमेंट प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी गई है. यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार इस रैंकिंग और अपने स्कोर के अनुसार मनचाहे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
गुजरात टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए जारी हुआ रजिस्ट्रेशन डेट, नोटिफिकेशन जल्द