दिल्ली विश्वविद्यालय ने PG प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई, डिटेल्स यहां देखें

DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. डीयू पीजी प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 10 जून है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय ने PG प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली:

DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रवेश 2022 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. डीयू पीजी प्रवेश 2022 (DU PG admission 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 10 जून 2022 है. दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रम में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार डीयू के आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

डीयू ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा,“इसके द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि 10.06.2022 (10 जून, 2022) तक बढ़ा दी गई है. यह सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें ः Delhi University : दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा के पहले दिन दर्ज की 98.3 प्रतिशत उपस्थिति 

Delhi University: डीयू की सेकंड और थर्ड ईयर अंडर ग्रेजुएट छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा शुरू

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में कम्पार्टमेंट की ‘ऑफलाइन' परीक्षाएं शुरू

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

डीयू पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए, सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 300 रुपये है.

जो उम्मीदवार साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ प्रोग्राम (पीजीडीएसएल) कार्यक्रम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये देने होंगे.

DU PG प्रवेश 2022: आवेदन कैसे करें

1.डीयू पीजी प्रवेश पोर्टल- pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.

2.महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ें. फिर " न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण करें.

3.सभी डीयू पीजी प्रवेश फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

4.पंजीकरण फॉर्म को सहेजें और डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया