Delhi School Reopen News: कब खुलेंगे राजधानी के स्कूल, DDMA की बैठक में आज लिया जाएगा फैसला

Delhi School reopening: दिल्ली सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी. ये बैठक उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Delhi School Reopening: स्कूल खोलने को लेकर DDMA की बैठक में होगा फैसला
नई दिल्ली:

Delhi School reopening: राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर आज फैसला आ सकता है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की हो रही बैठक में दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश सरकार द्वारा की जाएगी. ये बैठक उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में चल रही है और इस वर्चुअल बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं. कोरोना के मद्देनज़र दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी और लंबे समय से बंद पड़े दिल्ली के स्कूलों को खोलने की सिफारिश सरकार की ओर से की जाएगी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस बैठक की जानकारी देते हुए कहा था कि  क्योंकि बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए ये जरूरी हो गया है. सिसोदिया ने जोर देते हुए कहा था कि ऑनलाइन शिक्षा कभी भी ऑफलाइन शिक्षा की जगह नहीं ले सकती. सरकार ने स्कूलों को उस समय बंद कर दिया था. जब ये बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब अत्यधिक सावधानी छात्रों को नुकसान पहुंचा रही है. महामारी के कारण स्कूल बंद होने से न केवल उनकी पढ़ाई बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है. कोविड के दौरान, हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा थी. लेकिन अब विभिन्न शोधों में पाया गया है कि कोविड बच्चों के लिए बहुत हानिकारक नहीं है, इसलिए स्कूलों को फिर से खोलना अहम है और अब परीक्षाएं तथा संबंधित तैयारियों का भी समय है.'

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार-विमर्श के लिए आज बैठक बुलाई है. बैठक के एजेंडे में स्कूलों को फिर से खोलने का मुद्दा भी शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India