Delhi School Function Fully Offline: नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस यानी राष्ट्रीय प्रगतिशील स्कूल सम्मेलन ने शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर बुधवार से ही दिल्ली के स्कूलों को पूरी तरह से खोलने का अनुरोध किया है. पत्र में स्कूलों के संघ ने कहा है कि नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में सीखने का बहुत बड़ा अंतर है. पत्र में संघ ने साफ तौर से लिखा है कि वो चाहते हैं कि स्कूलों को जल्दी खोला जाए. इसमें कहा गया है कि शिक्षक ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण और मूल्यांकन के बोझ से दबे हुए हैं. वे कार्यकर्ताओं और योद्धाओं से कम नहीं हैं. उनका मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण हमारे लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए, स्कूल में एक खुशहाल और आनंदमय वातावरण बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हम आपसे बिना शर्त 2 मार्च, 2022 से सभी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करते हैं.
दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई मीटिंग में कोविड से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया था. जिसमें राजधानी के स्कूलों को पूरी तरह से ऑफलाइन करने का फैसला भी लिया गया था. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि "1 अप्रैल (Delhi School Opening Date) से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन चलेंगे. सरकार के इसी फैसले को लेकर नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस ने ये पत्र लिखा है और सरकार से कहा कि वो 1 अप्रैल की जगह 2 मार्च से ही स्कूलों को शुरू करने का आदेश दें.
गौरतलब है कि दो साल बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल पूरी तरह ऑफलाइन मोड (Delhi School Function Fully Offline) में खोलने वाले हैं.
Video: यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा बोली- हमसे कहा गया, 'ये आपकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा'