Delhi Nursery Admissions 2024: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 23 नवंबर से शुरू, रजिस्ट्रेशन फीस, एज लिमिट डिटेल्स यहां 

Delhi Nursery Admission 2024: शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, KG और कक्षा 1 में सामान्य श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 नवंबर से शुरू होंगे. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
Delhi Nursery Admissions 2024: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 23 नवंबर से शुरू
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission 2024 Schedule: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ फिर शुरू होने वाली है. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी  (KG) और कक्षा 1 में सामान्य श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 नवंबर से शुरू होंगे. अधिसूचना के मुताबिक एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है  और स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट 12 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी. प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित छात्रों (DG) के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित है. इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की जाएगी. 

Directorate of Education: नोटिफिकेशन

एज लिमिट

अधिसूचना के अनुसार, 31 मार्च तक प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए. प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 को प्रवेश स्तर की कक्षाओं के रूप में कैटेगराइज किया गया है और एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा प्री-स्कूल के लिए चार साल से कम, प्री-प्राइमरी के लिए पांच साल से कम और कक्षा 1 के लिए छह साल से कम रखी गई है.

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट

बच्चे का आधार कार्ड

बच्चे का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

माता-पिता के नाम पर राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (बच्चे के नाम के साथ माता/पिता)

बच्चे या उनके माता-पिता का डोमेशाइल प्रमाण पत्र

माता-पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र (EPIC)

बिजली बिल, एमटीएनएल टेलीफोन बिल, पानी बिल, या माता-पिता या बच्चे के नाम पर पासपोर्ट.

माता-पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार कार्ड या यूआईडी कार्ड.

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट

नर्सरी एडमिशन की रजिस्ट्रेशन फीस

स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित कर दी है. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के मुताबिक निजी स्कूल अधिकतम 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की शीतकालीन स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, जानिए कब से होगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV InfraShakti Awards: दुनिया में जो Best Technology होगी वो लाएंगे: Nitin Gadkari