Delhi Nursery Admission 2024 Schedule: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की दौड़ फिर शुरू होने वाली है. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी (KG) और कक्षा 1 में सामान्य श्रेणी के बच्चों के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 नवंबर से शुरू होंगे. अधिसूचना के मुताबिक एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है और स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट 12 जनवरी 2024 को जारी की जाएगी. प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और वंचित छात्रों (DG) के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित है. इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग लिस्ट जारी की जाएगी.
Directorate of Education: नोटिफिकेशन
एज लिमिट
अधिसूचना के अनुसार, 31 मार्च तक प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए. प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 को प्रवेश स्तर की कक्षाओं के रूप में कैटेगराइज किया गया है और एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा प्री-स्कूल के लिए चार साल से कम, प्री-प्राइमरी के लिए पांच साल से कम और कक्षा 1 के लिए छह साल से कम रखी गई है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट
बच्चे का आधार कार्ड
बच्चे का पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
माता-पिता के नाम पर राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (बच्चे के नाम के साथ माता/पिता)
बच्चे या उनके माता-पिता का डोमेशाइल प्रमाण पत्र
माता-पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र (EPIC)
बिजली बिल, एमटीएनएल टेलीफोन बिल, पानी बिल, या माता-पिता या बच्चे के नाम पर पासपोर्ट.
माता-पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार कार्ड या यूआईडी कार्ड.
नर्सरी एडमिशन की रजिस्ट्रेशन फीस
स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित कर दी है. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के मुताबिक निजी स्कूल अधिकतम 25 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं.