Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट कुछ ही देर में, माता-पिता इन डॉक्यूमेंट्स की तैयारी रखें

Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट बस कुछ ही देर में जारी होने वाली है. लिस्ट जारी होते ही दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की माता-पिता की दौड़ शुरू हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट कुछ ही देर में
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट बस कुछ ही देर में जारी होने वाली है. लिस्ट जारी होते ही दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की माता-पिता की दौड़ शुरू हो जाएगी. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (Directorate of Education, Delhi) आज, 20 जनवरी, 2023 को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट (Delhi Nursery Admission List) की जांच कर सकेंगे. इसके अलावा वे संबंधित स्कूल की आधिकारिक साइट से भी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए नर्सरी एडमिशन का आयोजन किया जा रहा है. 

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

मेरिट लिस्ट जारी होते ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एडमिशन के लिए माता-पिता को कुछ तैयारियां करनी होगी. इसमें बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate of the child) सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी तैयार रखना होगा. माता-पिता को बच्चे के इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा-

Advertisement

1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट

2.बच्चे का आधार कार्ड

3.माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड

4.माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी

5.अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड

6.एड्रेंस प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन नंबर, पानी का बिल या पासपोर्ट 

SSC JE Result 2022: एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

Advertisement

सीट लॉक करना न भूलें

मेरिट लिस्ट (merit list) में बच्चे का नाम आते ही माता-पिता को उस सीट को लॉक करना होगा, अन्यथा वह सीट किसी अन्य बच्चे को मिल जाएगी. सीट लॉक करने का फायदा यह होता है कि अगर आप बच्चे का दाखिला किसी अन्य स्कूल में कराना चाहते हैं और दूसरी, तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं. अगर बच्चे का नाम किसी अन्य स्कूल की लिस्ट में आ जाता है तो पहले वाली सीट पर दाखिला रद्द कराके आप दूसरे स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं. इस परिस्थिति में जिस स्कूल से बच्चे का दाखिला रद्द हुआ होता है, उसे एडमिशन की पूरी फीस (admission fee) वापसी करनी होती है. 

Advertisement

NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय टीजीटी के नतीजे navodaya.gov.in पर जारी, जानिए कब जारी होगा इंटरव्यू कॉल लेटर  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story