Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट बस कुछ ही देर में जारी होने वाली है. लिस्ट जारी होते ही दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले की माता-पिता की दौड़ शुरू हो जाएगी. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (Directorate of Education, Delhi) आज, 20 जनवरी, 2023 को दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट (Delhi Nursery Admission List) की जांच कर सकेंगे. इसके अलावा वे संबंधित स्कूल की आधिकारिक साइट से भी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट और गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए नर्सरी एडमिशन का आयोजन किया जा रहा है.
मेरिट लिस्ट जारी होते ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एडमिशन के लिए माता-पिता को कुछ तैयारियां करनी होगी. इसमें बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट (birth certificate of the child) सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी तैयार रखना होगा. माता-पिता को बच्चे के इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा-
1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट
2.बच्चे का आधार कार्ड
3.माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
4.माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी
5.अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
6.एड्रेंस प्रूफ के लिए बिजली, टेलीफोन नंबर, पानी का बिल या पासपोर्ट
SSC JE Result 2022: एसएससी ने जारी किया जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
सीट लॉक करना न भूलें
मेरिट लिस्ट (merit list) में बच्चे का नाम आते ही माता-पिता को उस सीट को लॉक करना होगा, अन्यथा वह सीट किसी अन्य बच्चे को मिल जाएगी. सीट लॉक करने का फायदा यह होता है कि अगर आप बच्चे का दाखिला किसी अन्य स्कूल में कराना चाहते हैं और दूसरी, तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार करना चाहते हैं तो आराम से कर सकते हैं. अगर बच्चे का नाम किसी अन्य स्कूल की लिस्ट में आ जाता है तो पहले वाली सीट पर दाखिला रद्द कराके आप दूसरे स्कूल में एडमिशन करा सकते हैं. इस परिस्थिति में जिस स्कूल से बच्चे का दाखिला रद्द हुआ होता है, उसे एडमिशन की पूरी फीस (admission fee) वापसी करनी होती है.