Delhi Nursery Admissions 2021: जल्द शुरू होंगे एडमिशन, माता- पिता चेक करें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन शुरू होने वाले हैं, जो माता- पिता इस साल अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी में करवाना चाहते हैं वह जानें- किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत. यहां चेक करें लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली में निजी, बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी.  प्रवेश के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2021 है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा कर दी है और सभी निजी दिल्ली के स्कूलों को 15 फरवरी से पहले दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए उपलब्ध स्थान और सीटों सहित विवरण प्रस्तुत करना होगा.

स्कूल पहली प्रवेश सूची 20 मार्च, 2021 को अपलोड करेंगे. पहली सूची माता-पिता के बीच की डाउट्स  को दूर करने के लिए माता-पिता को छोड़ने के पांच दिन बाद दूसरी प्रवेश सूची जारी की जाएगी.पूरी नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्त होगी.

Delhi Nursery admission 2021:कैसे कर सकेंगे आवेदन

स्टेप 1- जिस स्कूल में वे रुचि रखते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2- प्रवेश के लिए क्राइटेरिया एक दिन पहले अपलोड किया जाएगा.

स्टेप 3- ‘'Nursery Admissions 2021-22'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और अन्य सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

नर्सरी दाखिले के लिए आयु सीमा

नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु अधिकतम चार वर्ष और न्यूनतम तीन वर्ष होनी चाहिए.

नर्सरी प्रवेश के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

अभिभावकों को नर्सरी दाखिले के समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे.

1. बच्चे का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

2. माता का / पिता का / अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो

3. परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे)

4. एड्रेस प्रूफ

5. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

6. बच्चे का आधार कार्ड

आमतौर पर, दिल्ली के 1,700 स्कूलों में नर्सरी दाखिले नवंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होते हैं. इस वर्ष, हालांकि, COVID-19 महामारी के कारण पूरे प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article