UGC NET Trending News: करीब 9 लाख उम्मीदवार बेसब्री से यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 अगस्त से 4 सितंबर तक जून यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन किया था. अब तक यूजीसी नेट 2024 के नतीजे एक महीने के भीतर जारी कर दिए जाते हैं, लेकिन आज परीक्षा को खत्म हुए एक महीने हो रहे हैं, लेकिन एजेंसी ने अब तक नेट परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा नहीं की है. जून सत्र की यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 में देरी ने लाखों छात्रों को चिंता में डाल दिया है. अब ये छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. एक छात्र ने एक्स पर कहा, मैं हर रोज नई उम्मीद से उठता हूं लेकिन यूजीसी नेट का परिणाम अब तक नहीं आया. हमारे सपने और मेहनत दांव पर लगे हैं. कृपया हमारी मजबूरियों को समझें. इन सबके बावजूद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट जारी करने के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है.
एक्स पर उम्मीदवारों का तांता लग गया है, सभी एक्स पर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण से देरी के बारे में सवाल किया. यहां देखे छात्र यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर कैसे-कैसे पोस्ट कर रहे हैं-
सरकारी रिजल्ट में देरी
कुछ उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की देरी पर कहना क्या शुरू किया, विभिन्न सरकारी नौकरी रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का दर्द भी सोशल मीडिया पर छलका पड़ा. उम्मीदवारों ने सरकारी नौकरी रिजल्ट में भी हो रही देरी पर एग्जाम ऑथोरिटी को खरी-खोटी सुनाईं.
बीत चुका है काफी समय
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अनंतिम आंसर-की जारी की थी. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं थे, उनके पास आंसर-की के खिलाफ चुनौती उठाने के लिए 13 सितंबर, 2024 तक का समय था. आवेदकों को एक उत्तर के खिलाफ चुनौती उठाने के लिए गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क के रूप में प्रति प्रश्न 200 रुपये देना था.