DBSE Result 2023: दिल्ली बोर्ड डीबीएसई SCA कक्षा 10वीं और SSCA 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित

DBSE Class 10, 12 Result 2023: दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किएं. स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.delhi.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
DBSE Result 2023: दिल्ली बोर्ड डीबीएसई SCA कक्षा 10वीं और SSCA 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

DBSE Class 10, 12 Result 2023 Declared: दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) ने आज, 15 मई को कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 को घोषित कर दिया है. जो छात्र सेकेंडरी सर्टिफिकेट असिस्मेंट (SCA) या कक्षा 10वीं और सीनियर सेकेंडरी असिस्मेंट (SSCA) या कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है, वे डीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - education.delhi.gov.in से डीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम 2023 को देख सकते हैं. कक्षा 10वीं या एससीए में, कुल छह छात्रों ने 7 ग्रेड प्वाइंट, 770 छात्रों ने 6 ग्रेड प्वाइंट, 636 छात्रों ने 5 ग्रेड प्वाइंट, 160 छात्रों ने 4 ग्रेड प्वाइंट, दो छात्रों ने 3 ग्रेड प्वाइंट और आठ छात्रों ने 2 ग्रेड प्वाइंट हासिल किया है. वहीं कक्षा 12वीं या एसएससीए में, कुल 13 छात्रों को 7 ग्रेड प्वाइंट, 286 छात्रों को 6 ग्रेड प्वाइंट, 287 छात्रों को 5 ग्रेड प्वाइंट, 32 छात्रों को 4 ग्रेड प्वाइंट, 44 छात्रों को 3 ग्रेड प्वाइंट, चार छात्रों को 2 ग्रेड प्वाइंट और एक छात्र को 1 ग्रेड प्वाइंट मिला है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

डीबीएसई की कक्षा 10वीं में कुल 1,594 छात्रों ने दाखिला लिया था, जिनमें से 1,582 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं 12वीं कक्षा के लिए कुल 672 छात्र थे जिनमें से 667 छात्रों ने परीक्षा दी. कक्षा 10वीं में कुल आठ छात्र और कक्षा 12वीं में पांच परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं. 

Advertisement
Advertisement

डीबीएसई की कक्षा 10वीं में कुल 1,594 छात्रों ने दाखिला लिया था, जिनमें से 1,582 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वहीं 12वीं कक्षा के लिए कुल 672 छात्र थे जिनमें से 667 छात्रों ने परीक्षा दी. कक्षा 10वीं में कुल आठ छात्र और कक्षा 12वीं में पांच परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं. 

Advertisement

डीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं में जो छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके, वे पूरक परीक्षा के माध्यम से अपने स्कोर में सुधार कर सकेंगे. डीबीएसई पूरक परीक्षाओं का आयोजन एक महीने के बाद आयोजित किया जाएगा.

Gujarat Board 10th Result 2023: गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित डेट और टाइम जानें, SMS से भी कर सकेंगे चेक

दो टर्म में हुई थी परीक्षा

डीबीएसई परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं के 1594 छात्रों के लिए सेकेंड टर्म एंड असिस्मेंट 10 से 29 मार्च तक आयोजित किया गया था. वहीं 12वीं कक्षा के 672 छात्रों के लिए दूसरी टर्म एंड परीक्षा 10 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी.

GSEB SSC Result 2022 Declared: गुजरात 10वीं के नतीजे घोषित,  65.18 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की

डीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को कैसे चेक करें | How to check DBSE result 2023 for Class 10, 12

  • DBSE की आधिकारिक वेबसाइट education.delhi.gov.in पर जाएं
  • रिजल्ट पेज पर ग्रेड 10वीं या ग्रेड 12वीं पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, जन्म तिथि और सत्यापन पाठ दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • DBSE परिणाम 2023 कक्षा 10वीं या 12वीं स्क्रीन पर दिखाई देगा.


 

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा