CUET UG Result 2023: उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम घोषित करेगी. आधिकारिक घोषणा के बाद सीयूईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. यहां से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट परीक्षा दे चुके छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने मार्क्स देख सकेंगे. अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के नतीजे कब घोषित होंगे, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परिणामों के साथ विषय-वार टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर की भी घोषणा करने की उम्मीद है. खबरों की मानें तो सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की रिजल्ट के बाद जारी किए जाएंगे.
एनटीए पहले ही सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी कर चुका है. उम्मीदवारों से सीयूईटी यूजी की आंसर-की के खिलाफ फीडबैक मांगे गए थे. एनटीए, सीयूईटी यूजी 2023 परिणाम के साथ सीयूईटी अंतिम आंसर-की और व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी जारी करेगा.
एनटीए ने लगभग 14.90 लाख उम्मीदवारों के लिए देश के भीतर 387 और देश के बाहर के 24 शहरों में सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा चार चरणों में 21 मई से 23 जून के बीच आयोजित की गई थी. जैसे ही सीयूईटी यूजी 2023 परिणाम घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
सीयूईटी यूजी 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download CUET Result 2023 Scorecard
- सीयूईटी यूजी परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन विवरण जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- ऐसा करने पर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा. अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.