CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट, एनटीए जल्द करेगा जारी, चेक अपडेट्स  

CUET UG Result 2024: जो उम्मीदवार 15 से 29 मई के बीच सीयूईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सीयूईटी यूजी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर-की और रिजल्ट
नई दिल्ली:

CUET UG Answer Key 2024 Updates: सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की का इंतजार जल्द ही खत्म होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में सीयूईटी आंसर-की के आज यानी 4 जुलाई को तो कुछ में इस हफ्ते जारी किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं कुछ में संभावना जताई जा रही है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी होंगे. सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की के साथ रेस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर भी जारी करेगा. बता दें कि सूचना बुलेटिन के अनुसार सीयूईटी रिजल्ट 30 जून को घोषित किए जाने थे, लेकिन अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं, किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई है. 

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से, सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी

यह प्रोविजनल आंसर-की होगा, जिसपर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी. जो छात्र  सीयूईटी आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वे 200 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देकर प्रोविजनल आंसर की को चुनौती दे सकेंगे. शुल्क के साथ अपने ऑब्जेक्शन के सपोर्ट में डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होंगे. 

Advertisement

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे

Advertisement

केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य सहभागी संस्थानों में यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होती है. सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई 2024 तक किया गया था. परीक्षा कई पालियों में आयोजित की गई थी.

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत 

इस साल परीक्षा में लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है.  1.52 लाख उम्मीदवारों के लिए 29 मई को पुन: परीक्षा आयोजित की गई, जिन्हें कुछ परीक्षा केंद्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इस साल परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article