CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद होने में दो दिन शेष, 12वीं पास या समकक्ष अप्लाई करें

CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद होने में मात्र दो दिन बचे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई करें. सीयूईटी यूजी के लिए 12वीं पास या इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी पात्र हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बंद होने में मात्र दो दिन शेष
नई दिल्ली:

CUET UG 2025 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द यानी 22 मार्च को सीयूईटी यूजी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, चाहे वे 12वीं पास हो या फिर करने वाले हो, वे एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से आवेदन कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार अपने पसंद के कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं. इस परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2025 है. 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र हो जाएं अलर्ट, HPBOSE कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षा टाइमिंग Changed

सीयूईटी यूजी करेक्शन विंडो 24 मार्च से 26 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी. इस विंडो के जरिए सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार या बदलाव कर सकेंगे.

एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा में 37 विषय शामिल होंगे. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी और परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या और उनके संयोजन के आधार पर कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

सीयूईटी यूजी के लिए एलिजिबिलिटी

सीयूईटी यूजी 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या इस साल बोर्ड की परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम पांच (05) विषय चुन सकते हैं. शुल्क की गणना अभ्यर्थियों द्वारा चुने गए विषयों की संख्या के आधार पर की जाएगी.

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा खत्म होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार शुरू, लेटेस्ट

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन शुल्क

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन विषयों के लिए 1000 रुपये देना होगा. वहीं ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपये, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से करना होगा. 

Advertisement

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

Advertisement

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for CUET UG 2025 

  • सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और खुद को पंजीकृत करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.

  • 6. आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Varma को Allahabad High Court भेजने पर Bar Association को ऐतराज | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article