CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आज है लास्ट डेट, बंद होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, ये रहा अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द से अप्लाई कर लें. आज मौका छूट गया तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट आज
नई दिल्ली:

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 24 मार्च को बंद हो जाएगी. जिन स्टूडेंट्स अबतक नहीं अप्लाई किया है वे  जल्दी आवेदन कर लें. स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 24 मार्च 2025 कर दिया गया है. ग्रेजुएशन में एडमिशन  लेने के लिए स्टूडेंट्स सीयूईटी परीक्षा देना अनिवार्य है. इसके बिना आप किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले सकते.     

CUET UG एग्जाम डेट

सीयूईटी यूजी प्रवेश (CUET UG 2025 Exam Date) परीक्षा के जरिए डीयू, जेएनयू, BHU, जामिया,AMU, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश की अलग-अलग 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है. एग्जाम 8 मई से शुरू होगा और 1 जून से चलेगा. परीक्षा का आयोजन देश भर के 285 शहरों में होगी. 

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी.सीयूईटी यूजी (CUET UG 2025) प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सीबीटी मोड में होगी. पिछले साल सीयूईटी की परीक्षा हाईब्रिड में हुई थी, लेकिन इस बार पुरी तरह सीबीटी में होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट की घोषणा 20 अप्रैल तक संभव! लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

CUET UG 2025: कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ें-CUET PG 2025: 26 मार्च से 1 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025 जारी, Download Link Here

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan Encounter News: ईद पर कराची में एक और Target Killing