CUET UG 2024 Result: री-टेस्ट के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा होगी, नतीजे 22 जुलाई तक 

CUET UG 2024 Result Updates: सीयूईटी यूजी रिजल्ट पर एक बड़ी अपडेट मिली है. वह यह कि नतीजे  अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. सीयूईटी यूजी रिजल्ट के साथ री-टेस्ट के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET UG 2024 Result: री-टेस्ट के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा होगी
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Result Date:  सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG 2024 Result) जल्द ही जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट अगले हफ्ते यानी सीयूईटी यूजी री-टेस्ट के बाद जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 22 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. हालांकि एनटीए ने सीयूईटी रिजल्ट 2024 की तारीख पर अब तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. सीयूईटी यूजी परीक्षा के नतीजे 30 जून को जारी होने वाले थे लेकिन एनटीए नीट यूजी (NEET 2024) और यूजीसी नेट 2024 परीक्षा (UGC NET 2024) पेपर लीक के आरोपों में उलझा हुआ था, जिसके चलते सीयूईटी रिजल्ट में देरी हुई. 

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?

एनटीए ने 7 जुलाई को सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिसपर 9 जुलाई तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख थी. उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के साथ आंसर-की में गड़बड़ी की बात कही थी.उसके बाद एजेंसी ने यह ऐलान किया था कि यदि परीक्षा के संचालन के बारे में छात्रों द्वारा उठाई गई कोई भी शिकायत सही पाई जाती है, तो वह 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करेगी. शिकायतों के सही होने पर एनटीए ने 
19 जुलाई को सीयूईटी यूजी पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. सीयूईटी यूजी री-एग्जाम में लगभग 1,000 उम्मीदवार भाग लेंगे. 

Advertisement

CUET UG 2024 : सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा, आखिर क्यों हो रही सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की में देरी, एनटीए का आया जवाब

Advertisement

सीयूईटी यूजी री-टेस्ट ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. इस री-टेस्ट में लगभग एक हजार उम्मीदवारों में हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल के लगभग 250 उम्मीदवार भी शामिल हैं, जो नीट पेपर लीक के दायरे में है.

Advertisement

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके
Topics mentioned in this article