CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी पुन: परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 1,000 उम्मीदवारों के लिए आज, दिशानिर्देश जारी 

CUET 2024 Re-Test: एनटीए आज लगभग 1000 उम्मीदवारों के सीयूईटी यूजी री-टेस्ट का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में ली जाएगी. परीक्षा केंद्र पर सीयूईटी यूजी री-टेस्ट एडमिट कार्ड के साथ वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी पुन:परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Re-Test: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी री-टेस्ट का आयोजन आज किया जा रहा है. इसमें लगभग 1000 हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी. एनटीए सीयूईटी 2024 री-टेस्ट (CUET UG 2024 Re-Test) का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए कर रहा है, जिन्होंने 30 जून तक परीक्षा के दौरान समय के नुकसान की शिकायत की थी, साथ ही उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर-की पर 9 जुलाई तक अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर एजेंसी ने पिछले हफ्ते सीयूईटी यूजी री-टेस्ट 2024 आयोजित करने का निर्णय लिया. 

MPSOS Result 2024 : एमपी रूक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इसी हफ्ते, रिजल्ट की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट 

वैलिड आईडी प्रूफ भी ले जाएं

एनटीए ने सीयूईटी-यूजी री-टेस्ट के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार सभी उम्मीदवारों को अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से पहले रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को किसी भी कारण से प्रवेश द्वार बंद होने के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीयूईटी यूजी री-टेस् 2024 एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को पारदर्शी पानी की बोतल, पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ एक वैध फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जाना होगा. 

Advertisement

IGNOU ओडीएल एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisement

कदाचार के आरोप में कानूनी कार्रवाई होगी

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी कैलकुलेटर, अलार्म घड़ियां, बिल्ट-इन कैलकुलेटर वाली डिजिटल घड़ियां, मेमोरी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या स्मार्ट डिवाइस को लेकर न जाएं. अगर कोई भी उम्मीदवार निषिद्ध आइटमों में से किसी भी चीज को लेकर परीक्षा केंद्र पर जाता है तो उसे एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र या परीक्षा के दौरान चोरी या कदाचार करते पकड़ा जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

NIOS ऑन डिमांड परीक्षा की डेटशीट जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 16 जुलाई से

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!
Topics mentioned in this article