CUET UG 2024: 19 जुलाई को हुई सीयूईटी री-टेस्ट के लिए आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन रेज करें

CUET UG 2024 Re-exam: जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी की दोबारा परीक्षा दी है, उन्हें सीयूईटी री-टेस्ट आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET UG 2024: 19 जुलाई को हुई सीयूईटी री-टेस्ट के लिए आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Re-exam Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार, 23 जुलाई को सीयूईटी यूजी री-टेस्ट 2024 आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी की दोबारा परीक्षा में भाग लिया है, वे सीयूईटी यूजी री-टेस्ट आंसर-की 2024  आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी री-टेस्ट आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

यह सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की है, इसलिए अगर कोई उम्मीदवार आंसर-की संतुष्ट नहीं है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को सहायक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. 

एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 दोबारा परीक्षा (CUET UG 2024 Re-Exam) का आयोजन करीब एक हजार कैंडिडेट्स के लिए किया था, जिसमें 250 कैंडिडेट्स झारखंड के हजारीबाग के उसी सेंटर के थे, जहां से सबसे पहले नीट 2024 परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. 

Budget 2024: केंद्र सरकार का ऐलान, उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा अब 10 लाख रुपये का लोन 

सीयूईटी यूजी आंसर-की (How to check CUET UG answer key 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर क्लिक हियर टू आंसर-की चैलेंज (19 जुलाई 2024 परीक्षा) लिंक पर क्लिक करें. 

  • नया पेज खुलेगा. 

  • यहां उम्मीदवार आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीयूईटी यूजी री-एग्जाम प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • आंसर-की चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

  • अगर आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है तो अपनी आपत्ति दर्ज कराएं.  

CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article