CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने की ओर से सीयूईटी यूजी की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. वहीं एजेंसी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान किया है. सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन फॉर्म फरवरी में भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी और CUET UG 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई के बीच किया जाएगा. हालांकि एनटीए ने 1 जून से 7 जून को भी सीयूईटी परीक्षा (CUET 2023 exams) के लिए रिजर्व रखा है.
CUET UG राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है. सीयूईटी का आयोजन इसी साल से किया जा रहा है. फरवरी 2022 में यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन प्रोसेस और परीक्षा तारीखों की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. यूजीसी ने ट्विट किया, "सीयूईटी-यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. परीक्षा 21 से 31 मई 2023 के बीच आयोजित की जाएगी."
21 दिसंबर को जारी यूजीसी के बयान के मुताबिक, विषयों की संख्या और प्रश्नपत्रों का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा. एक उम्मीदवार, यूजीसी एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा छह डोमेन विषय ले सकता है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट जून 2023 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. वहीं प्रवेश प्रक्रिया जुलाई 2023 तक समाप्त होने की उम्मीद है और कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 अगस्त, 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं.