CUET UG 2022: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की राह दे रहे लाखों छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का इंतजार है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET Result 2022 ) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी रिजल्ट को 15 सितंबर 2022 तक जारी कर सकता है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. यूजीसी (UGC) चेयरमैन ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया एनटीए CUET UG 2022 रिजल्ट को 15 सितंबर को या कुछ दिन पहले भी घोषित कर सकता है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी स्कोर (CUET-UG score) के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं.
CUET 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, चैलेंज का मौका इस तारीख तक
सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा जैसे ही की जाएगी वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा. सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इंस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने एक दिन पहले ही सीयूईटी यूजी आंसर-की (CUET UG answer key) जारी किया है.
सीयूईटी यूजी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया है. इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 10 सिंतबर 2022 तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एनटीए सारे आपत्ति के निपटारे के बाद सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी करेगा. आंसर-की के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) की घोषणा की जाएगी.
CUET UG 2022 परीक्षा में कुल 14.90 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा 30 अगस्त को संपन्न हुई थी. जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे सके, वे 11 सितंबर को होने वाली पुन: परीक्षा में भाग ले सकते हैं.