यूजी चेयरमैन ने ट्वीट कर बताया CUET UG 2022 रिजल्ट की डेट, पढ़ें पूरी खबर 

CUET UG 2022: यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट को 15 सितंबर 2022 तक जारी करेगा.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

CUET UG 2022: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की राह दे रहे लाखों छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का इंतजार है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET Result 2022 ) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी रिजल्ट को 15 सितंबर 2022 तक जारी कर सकता है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. यूजीसी (UGC) चेयरमैन ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया एनटीए CUET UG 2022 रिजल्ट को 15 सितंबर को या कुछ दिन पहले भी घोषित कर सकता है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी स्कोर (CUET-UG score) के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं.

CUET 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, चैलेंज का मौका इस तारीख तक 

Advertisement

सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा जैसे ही की जाएगी वह आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध होगा. सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इंस्तेमाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने एक दिन पहले ही सीयूईटी यूजी आंसर-की (CUET UG answer key) जारी किया है. 

Advertisement

सीयूईटी यूजी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट  cuet.samarth.ac.in पर जारी किया है. इस आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 10 सिंतबर 2022 तक आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एनटीए सारे आपत्ति के निपटारे के बाद सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी करेगा. आंसर-की के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement

Bihar Board 10th 12th Exams 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं सेंटअप परीक्षा की डेटशीट जारी, एग्जाम की डिटेल देखें

Advertisement

CUET UG 2022 परीक्षा में कुल 14.90 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. यह परीक्षा 30 अगस्त को संपन्न हुई थी. जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे सके, वे 11 सितंबर को होने वाली पुन: परीक्षा में भाग ले सकते हैं.  

IBPS RRB Clerk Result 2022: प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देनी होगी मुख्य परीक्षा, मेन एग्जाम इस तारीख को 

महारानी एलिजाबेथ II का हुआ निधन, पूर्व मिस इंग्लैंड बोलीं-'महिला होकर लीडरशिप स्किल दिखाया...'

Featured Video Of The Day
PM Modi Maharashtra Visit: Congress पर बरसे PM मोदी, बदहाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
Topics mentioned in this article