CUET UG 2022: फेज 2 का दूसरा दिन, NTA ने कहा 95 प्रतिशत से अधिक केंद्रों पर परीक्षा जारी

CUET 2022: सीयूईटी यूजी सत्र 2 परीक्षा पहले ही दिन देश के कई परीक्षा केंद्रों पर रद्द कर दी गई. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. मीडियो में परीक्षा रद्द करने की आ रही खबरों के बीच NTA ने कहा कि आज की CUET 2022 परीक्षा 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • CUET UG 2022: फेज 2 का दूसरा दिन
  • NTA ने कहा 95 प्रतिशत से अधिक केंद्रों पर परीक्षा जारी
  • परीक्षा रद्द करने या स्थगित करने की एनटीए द्वारा सुबह 11 बजे तक दी जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

CUET 2022: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आयोजन 4 अगस्त 2022 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले दिन सीयूईटी यूजी 2022 को टेक्निकल कमियों के चलते रद्द करना पड़ता है, जिसे छात्रों को काफी परेशीन उठानी पड़ी थी. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. सीयूईटी यूजी सत्र 2 परीक्षा की आज की सुबह की पाली 9 बजे से शुरू हो गई है, जिसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा केंद्रों पर CUET 2022 सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी परीक्षा को रद्द करने या स्थगित करने की सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए द्वारा सुबह 11 बजे तक दी जाएगी. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक

CUET 2022: 15 जुलाई से परीक्षा शुरू

बता दें कि CUET-UG का पहला चरण 15 से 20 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा चरण कल से यानी 4 अगस्त से शुरू हुआ है. 15 जुलाई को, सीयूईटी के लिए केंद्रों में देर रात बदलाव के परिणामस्वरूप सैकड़ों छात्र परीक्षा से चूक गए. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए छात्रों के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंकों का प्रयोग किया जाएगा. CUET 2022 LIVE: फेज 2, स्लॉट 1 का दूसरा दिन 9 बजे से शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, एडमिट कार्ड डिटेल्स और एग्जाम एनालिसिस

CUET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में प्रवेश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख जगदीश कुमार ने मार्च में घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर, न कि कक्षा 12 के अंक अनिवार्य होंगे, जो उनकी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं. 14.9 लाख पंजीकरण के साथ, सीयूईटी देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जो जेईई-मेन के 9 लाख के औसत पंजीकरण को पीछे छोड़ती है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों में सीयूईटी-यूजी के अंकों के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा. 

MHT CET 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से, परीक्षा हॉल में क्या है allowed क्या नहीं ये जानें

Featured Video Of The Day
Fatehpur की सड़क पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार में फंसी बाइक 3KM तक घिसटती रही | UP News
Topics mentioned in this article