CUET 2022: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का आयोजन 4 अगस्त 2022 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले दिन सीयूईटी यूजी 2022 को टेक्निकल कमियों के चलते रद्द करना पड़ता है, जिसे छात्रों को काफी परेशीन उठानी पड़ी थी. आज परीक्षा का दूसरा दिन है. सीयूईटी यूजी सत्र 2 परीक्षा की आज की सुबह की पाली 9 बजे से शुरू हो गई है, जिसे लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा केंद्रों पर CUET 2022 सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी परीक्षा को रद्द करने या स्थगित करने की सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए द्वारा सुबह 11 बजे तक दी जाएगी. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक
CUET 2022: 15 जुलाई से परीक्षा शुरू
बता दें कि CUET-UG का पहला चरण 15 से 20 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा चरण कल से यानी 4 अगस्त से शुरू हुआ है. 15 जुलाई को, सीयूईटी के लिए केंद्रों में देर रात बदलाव के परिणामस्वरूप सैकड़ों छात्र परीक्षा से चूक गए. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए छात्रों के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंकों का प्रयोग किया जाएगा. CUET 2022 LIVE: फेज 2, स्लॉट 1 का दूसरा दिन 9 बजे से शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, एडमिट कार्ड डिटेल्स और एग्जाम एनालिसिस
CUET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में प्रवेश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रमुख जगदीश कुमार ने मार्च में घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर, न कि कक्षा 12 के अंक अनिवार्य होंगे, जो उनकी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं. 14.9 लाख पंजीकरण के साथ, सीयूईटी देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जो जेईई-मेन के 9 लाख के औसत पंजीकरण को पीछे छोड़ती है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों में सीयूईटी-यूजी के अंकों के आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा.