CUET PG Toppers List 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी रिजल्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट सोमवार शाम 4 बजे के बाद जारी किए गए.सीयूईटी पीजी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in या nta.ac.in पर उपलब्ध हैं, जहां से छात्र अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ अन्य विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सों में प्रवेश ले सकेंगे. एनटीए ने सीयूईटी पीजी रिजल्ट के साथ ही सीयूईटी पीजी टॉपर्स 2022 सूची विषयवार उनके अंकों के साथ वेबसाइट पर जारी की है.
GATE 2023: गेट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, अप्लाई के लिए देखें ये आसान स्टेप्स
CUET PG 2022 Toppers: 100 पर्सेंटाइल वाले छात्र
इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार सीयूईटी पीजी परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सों में प्रवेश पा सकेंगे. एनटीए ने रिजल्ट के साथ सीयूईटी पीजी टॉपर्स 2022 (CUET PG toppers 2022 list) लिस्ट भी जारी की है. नीचे टॉपरों की लिस्ट दी जा रही है-
उम्मीदवार का नाम विषय कोड और नाम स्कोर
अभिनव मुकुंद PGQP02-लॉ 295
श्रुति तोमरी PGQP03-एम इन एजुकेशन 250
आदित्य प्रताप मिश्रा PGQP04-एमईडी 275
हरि किशोर PGQP05-इंग्लिश 354
वैभव PGQP06-हिंदी 351
तीर्थदीप मित्र PGQP07-फिलोस्फी 294
विद्योत्तमा विदुषी PGQP08-एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट 287
वैभवी डे PGQP08-बायोइंफोर्मेटिक्स 193
आमिर बशीर भाटी PGQP08-सिविल इंजी. 159
किशन कुमारी PGQP08-सिविल इंजी. 159
दीपक कलवानिया PGQP03-डेयरी टेक्नोलॉजी 225
सुदीप चौधरी PGQP08-इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्यूनिकेशन 154
कुमार गौरव PGQP08-फूड इंजी. 160
तनिषा गुप्ता PGQP08-फूड टेक्नोलॉजी 194
शिवम मिश्रा PGQP08-जियोफिजिक्स 217
UPSSSC PET 2022: अक्टूबर में होगी पीईटी परीक्षा, एग्जाम मोड और परीक्षा का पैटर्न जानें