CUET PG Admit Card 2022 Released: पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड

CUET PG Admit Card 2022: पहले चरण की परीक्षा 1 सितंबर 2022 से शुरू होना वाली है. इसके लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2022) जारी कर दिए हैं. 3 सितंबर के बाद होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET PG Admit Card 2022 Released: सीयूईटी पीजी के पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET PG Admit Card 2022: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों के लिए होनी वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2022) को सोमवार, 29 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सों में एडमिशन के लिए  सीयूईटी-पीजी परीक्षा (CUET-PG examination) देने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

NEET 2022: नीट आंसर-की का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए  मार्किंग स्कीम को जानना है जरूरी

सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022 ) की पहले चरण यानी फर्स्ट फेज की परीक्षा 1 सितंबर 2022 से शुरू होना वाली है. उम्मीदवारों को बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर, 2 सितंबर और 3 सितंबर 2022 को होगी और एडमिट कार्ड (CUET PG Admit Card 2022) इन्हीं तारीखों को आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG exam) के लिए जारी किए गए हैं. बाद की तारीखों में होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 सितंबर 2022 तक चलेगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. 

Advertisement

सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा (CUET PG 2022 exam) दो शिफ्ट में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. 

Advertisement

RRB Group D Phase 3: rrbcdg.gov.in पर इस तारीख को जारी होगा एग्जाम सिटी और डेट का लिंक  

Advertisement

CUET PG Admit Card 2022: डाउनलोड करने का तरीका देखें 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं

2.इसके बाद होमपेज पर  "एडमिट कार्ड - सीयूईटी पीजी 2022 का चरण 1" लिंक पर क्लिक करें

3.अब अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें

4.ऐसा करने के साथ ही CUET PG एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा

5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें.

सीयूईटी पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार परीक्षा वाले दिन अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना न भूलें. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

Advertisement

दिल्ली के दो-तिहाई सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान के विषयों की नहीं होती पढ़ाई

Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक पांड्या ने छक्‍का मारकर दिलाई जीत 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article