CUET PG 2024: इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा मार्च में, सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी, 4.5 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग

CUET PG 2024 Schedule: इस साल सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए 4.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.परीक्षा मार्च महीने में होनी है, उम्मीदवार परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CUET PG 2024: इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा मार्च में
नई दिल्ली:

CUET PG 2024 Subject-wise Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है, जो आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर मौजूद है. इस साल सीयूईटी परीक्षा देने जा रहे हैं, छात्र सीयूईटी पीजी 2024 शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. एनटीए इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में देशभर के 24 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए 4.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

CUET PG 2024:  सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल

CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, तीन शिफ्ट 13 भाषाएं, एग्जाम मोड के साथ विषय के चुनाव तक इस साल हुए कई बदलाव 

परीक्षा 44 शिफ्टों

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में 4,62,589 विशिष्ट रूप से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए 157 विषय शामिल होंगे. उम्मीदवारों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर चुनने की छूट होगी. वहीं यह परीक्षा 44 शिफ्टों में होगी, प्रत्येक शिफ्ट 105 मिनट के लिए होगा. इस बार, सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहला सत्र सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक होगा. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स 

4.6 लाख उम्मीदवार

इस साल सीयूईटी पीजी के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले साल 4.5 लाख उम्मीदवारों ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन किया था, जो इस साल बढ़कर 4.6 लाख हो गई है. पिछले वर्ष देखे गए रुझान के समान, महिला पंजीकरण की संख्या पुरुष पंजीकरण से अधिक है. कुल 4,62,586 पंजीकरणों में से 2,47,990 महिला उम्मीदवारों के हैं, 214,587 पुरुष उम्मीदवारों के हैं और नौ पंजीकरण थर्ड जेंडर के हैं.

Advertisement

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain
Topics mentioned in this article