CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फॉर्म में सुधार इस तारीख तक कर सकेंगे

CUET PG 2023 Registrations: सीयूईटी पीजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. छात्कार आज रात 9 बजे तक सीयूईटी पीजी फॉर्म को भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

CUET PG 2023 Registrations Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2023 का रजिस्ट्रेशन आज, 11 मई, 2023 को बंद कर देगी. जो छात्र सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से फॉर्म भर सकते हैं. यही नहीं छात्र सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में सुधार भी कर सकते हैं. बता दें कि सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 5 मई थी, जिसे एजेंसी ने 11 मई के लिए बढ़ाया था. वहीं एजेंसी ने सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की डेट भी बढ़ाई थी. इसके मुताबिक छात्र सीयूईटी पीजी फॉर्म में 12-13 मई तक सुधार कर सकेंगे. 

एनटीए ने CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म 

रात 11.59 बजे तक करेक्शन

एनटीए ने 9 मई को सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने का नोटिस जारी किया था. नोटिस के मुताबिक सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म को 11 मई को रात 9 बजे तक भरा जा सकता है. सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन शुल्क 11 मई को रात 11.59 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 12-13 मई तक किया जा सकता है. 

Advertisement

CUET PG 2023 आवेदन फॉर्म में हो गई है चूक तो जल्दी करें सुधार, करेक्शन विंडो आज थोड़ी देर में हो जाएगी क्लोज

Advertisement

सीयूईटी पीजी परीक्षा 

सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 5 जून से शुरू हैं. यह परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

Advertisement

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में अभी देरी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Advertisement

सीयूईटी पीजी फॉर्म कैसे भरें | How to fill CUET PG Application Form 2023

1.सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “Registration of CUET(PG) 2023” वाले लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद छात्र “Registration of CUET(PG) 2023” पर क्लिक कर, रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरें. 

4.शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूरी करें.

5.भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन विवरण और शुल्क रसीद सहेजें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center