CUET Admit Card 2022: फेज 2 एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो रहा है हॉल टिकट

CUET UG 2022 Phase 2: CUET 2022 एग्जाम फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. हॉल टिकट जारी होने की तारीख, डाउनलोड करने के स्टेप्स और अन्य जानकारी यहां देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CUET Admit Card 2022: फेज 2 एडमिट कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो रहा है हॉल टिकट

CUET Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड इस महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने 14 जुलाई को घोषणा की थी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) (CUET) यूजी 2022 के दूसरे चरण के छात्रों के लिए प्रवेश पत्र 31 जुलाई, 2022 को जारी किए जाएंगे. जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक दूसरा दिन, सुबह की पाली समाप्त,पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 4 अगस्त से 20 अगस्त तक CUET UG 2022 के चरण 2 का आयोजन करेगी.

ऑफिशियल नोटिस में उल्लिखित है कि, "परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और परीक्षा का समय, परीक्षा के स्थान की जांच एडमिट कार्ड पर पर जरूर कर लें". 

Advertisement

CUET Admit Card 2022 Phase 2: कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर लॉग ऑन करें
  • होमपेज पर, "CUET 2022 Phase 2 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने के बाद)
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • आपका CUET 2022 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा 
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के आंकड़ों के अनुसार, चरण एक में आवंटित 2,50,495 उम्मीदवारों में से 1,91,586 परीक्षा में शामिल हुए. उनमें से, सबसे अधिक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश (49,915), उसके बाद बिहार (20,840), मध्य प्रदेश (19,032) और दिल्ली (16,885) और राजस्थान (14,982) से थे.

Advertisement

CBSE 10th, 12th Result: बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने का एक और मौका, सीबीएसई ने आज से शुरू किया रीवैल्यूएशन प्रोसेस 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhagwat Geeta के अष्टम स्कन्ध का सार Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए | Bhagwat Katha
Topics mentioned in this article