CUET 2024: सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, रात 11: 50 बजे से पहले अपने नाम के साथ इनमें कर सकेंगे बदलाव 

CUET UG 2024 Application: सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म में तुरंत कर लें बदलाव, क्योंकि आज करेक्शन करने की अंतिम तारीख है. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में आवेदन फॉर्म में कोई सुधार नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET 2024: सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद
नई दिल्ली:

CUET UG 2024 Application Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2024 करेक्शन विंडो को आज यानी 8 अप्रैल को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों से सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं और बिना देरी किए तुरंत अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर लें. सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकेंगे. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में आवेदन फॉर्म में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा. एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट का आयोजन 16 मई से 31 मई तक किया जाना है.सीयूईटी यूजी 2024 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो दो वेबसाइटों cuetug.ntaonline.in और Exams.nta.ac.in पर सक्रिय है. स्टूडेंट दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

Advertisement

CUET UG 2024: इनमें सुधार की अनुमति

अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, कक्षा 10वीं, 12वीं की डिटेल, जन्म तिथि, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी/पीडब्ल्यूडी, फोटोग्राफ-इमेज अपलोड और सिग्नेचर-इमेज अपलोड में सुधार कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी एग्जामिनेशन सिटी सिलेक्शन और मीडियम ऑफ द एग्जामिनेशन में सुधार कर सकेंगे. अगर शुल्क पर कोई प्रभाव पड़ता है, तो लागू अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. अभ्यर्थियों को केवल एक बार ही सुधार की अनुमति दी जाएगी यानी एक बार सुधार हो जाने और सबमिट हो जाने के बाद, फॉर्म फ़्रीज़ कर दिया जाएगा.

Advertisement

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स

CUET UG 2024: इनमें सुधार की अनुमति नहीं

सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस (स्थायी और पत्राचार) और एमरजेंसी डिटेल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें | How to make correction in CUET UG 2024 

  • सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं.

  • जरूरी विवरण दर्ज करके खाते में लॉगिन करें.

  • ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • आवेदन फॉर्म चेक करें और जहां जरूरी हो, वहां बदलाव करें. 

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म जमा कर दें. 

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने, सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article