CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू , जानें कब होगा एग्जाम

CUET 2022 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. जो छात्र स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वो समय रहते आवेदन कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CUET 2022: सीयूईटी जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की पूरी संभावना है.
नई दिल्ली:

CUET 2022 Registration: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (CUET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो रही है. जो छात्र स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वो समय रहते आवेदन कर दें. CUET 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. CUET 2022 का आयोजन यूजीसी द्वारा वित्त पोषित सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. 

CUET 2022 से जुड़े एक बयान में यूजीसी ने कहा था कि प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी और 13 भाषाओं में होगी - हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी. 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. 

कब होगा CUET 2022 एग्जाम

CUET 2022 आवेदन तिथियों की घोषणा करते हुए, NTA ने कहा था कि प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. "उम्मीदवार जो सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा देना चाहते हैं. उन्हें https://cuet.samarth.ac.in, www.nta.ac.in पर इस परीक्षा से जुड़ी विस्तार में जानकारी मिल जाएगी.पात्रता, योजना, अवधि, समय,परीक्षा की फीस जैसी सब जानकारी इन लिंक पर दी होगी.

कब तक करें आवेदन

CUET 2022 पंजीकरण विंडो एक महीने यानी 6 मई, 2022 तक उपलब्ध होगी. यानी एक महीने के अंदर ही आपको फॉर्म भरकर जमा करना होगा. बता दें कि CUET को राज्य, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा भी अपनाया जा सकता है.

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए सीयूईटी स्कोर का उपयोग होगा. सीयूईटी जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की पूरी संभावना है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा वित्त पोषित 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. सीयूईटी का पाठ्यक्रम (cuet syllabus) एनसीईआरटी के कक्षा 12 के मॉडल पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा.

VIDEO: 'अगर ये नज़ीर स्थापित हुई तो...' MCD एकीकरण बिल पर NDTV से बोले AAP के MCD प्रभारी 


Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी