CUET 2022: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और अवसर, लास्ट डेट और टाइम जानें

CUET 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए सीयूईटी यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दिया है. रजिस्ट्रेशन और सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 24 जून (रात 11:50 बजे तक) तक खुली रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और अवसर
नई दिल्ली:

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2022 के छात्रों के लिए पंजीकरण और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज 23 जून को फिर से खोल दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए सीयूईटी यूजी 2022 के लिए पंजीकरण विंडो दोबारा से खोल दी है. जो  भी उम्मीदवार सीयूईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं या अपने आवेदन पत्र में सुधार या परिवर्तन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन और सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कल 24 जून (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है.

एनटीए ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय (यूजी पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए यह एकमात्र परीक्षा है, इसलिए उम्मीदवारों की मांग पर दोबारा से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट (cuet.samarth.ac.in) पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

CUET 2022: सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र कैसे भरें

  • ऑफिसियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर “Register” लिंक पर क्लिक करें
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और "Click here to proceed" विकल्प पर क्लिक करें
  • सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र भरें
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करें और कन्फर्मेशन पेज का परिणौत लेकर रख लें 

ये भी पढ़ें- CUET-यूजी 2022 की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी 

CBSE 10, 12 Results 2022: सीबीएसई इस दिन जारी करेगा कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे, डेट देखें 

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित होने वाली है. .

Advertisement

एनटीए के अनुसार अब तक 9.50 लाख (9,50,804) उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय हैं. NTA सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा भारत के 554 शहरों और विदेशों के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: बिना लाइफ़ जैकेट सफ़र पर क्यों रवाना किए गए थे लोग? | News Headquarter