CUET 2022: एनटीए अगले साल से दो बार सीयूईटी का आयोजन करेगा, यूजीसी चेयमैन ने कहा

CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले साल से दो बार सीयूईटी का आयोजन करेगा. यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी से बोर्ड परीक्षाओं की प्रासंगिकता कम नहीं होगी और ना ही इससे कोचिंग कल्चर को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अगले साल से दो बार सीयूईटी का आयोजन
नई दिल्ली:

CUET 2022: देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) के जरिए होगा. वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले साले से दो बार सीयूईटी परीक्षा का आयोजन करेगा. एनटीए इस बारे में विचार कर रहा है. कुमार ने कहा कि सीयूईटी से बोर्ड परीक्षाओं की प्रासंगिकता कम नहीं होगी और ना ही इससे कोचिंग कल्चर को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड के छात्रों को इससे कोई भी नुकसान नहीं होगा. ये भी पढ़ेंः CUET 2022: अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीयूईटी स्कोर का करें इस्तेमाल, यूजीसी का केंद्रीय विश्वविद्यालयों को निर्देश

वन नेशन, वन एंट्रेस टेस्ट बोले तो सीयूईटी, जानें आवेदन और परीक्षा के प्रारूप के बारे में

JNU, DU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से ही मिलेगा दाखिला, नहीं निकलेगा 'कट ऑफ लिस्ट'

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यूजीसी के चैयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी (CUET) केवल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश तक सीमित नहीं होगा क्योंकि कई प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों ने संकेत दिया है कि वे स्नातक प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग करने के लिए बोर्ड में आना चाहेंगे. कुमार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर अनिवार्य होंगे ना कि कक्षा 12वीं के अंक. केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं.

Advertisement

सीयूईटी से कोचिंग कल्चर को बढ़ावा मिलने के सवाल पर जगदीश कुमार ने कहा, "परीक्षा में किसी कोचिंग की आवश्यकता नहीं होगी, इसलिए कोचिंग संस्कृति को बढ़ावा देने का कोई सवाल ही नहीं है.परीक्षा पूरी तरह से कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी." उन्होंने कहा कि बहुत से छात्र चिंतित हो रहे हैं कि क्या परीक्षा में कक्षा 11वीं के  पाठ्यक्रम से भी प्रश्न होंगे, तो उत्तर है बिल्कुल नहीं. सीयूईटी की परीक्षा 12वीं के सिलेबस के आधार पर होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic