CUET 2022: आज से सीयूईटी के एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकेंगे करेक्शन, संशोधन का तरीका यहां से जानें

CUET 2022: जिन उम्मीदवारों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन किया है, वो अपने आवेदन फॉर्म में आज से  बदलाव या सुधार कर सकते हैं. सीयूईटी 2022 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 31 मई 2022 है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CUET 2022: आज से सीयूईटी के एप्लीकेशन फॉर्म में कर सकेंगे करेक्शन
नई दिल्ली:

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( Common University Entrance Test) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (application correction window) आज, 25 मई को खुलेगी. जो उम्मीदवार सीयूईटी 2022 आवेदन पत्र में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac पर जाएं और उसमें आवश्यक परिवर्तन करें. सीयूईटी (CUET) अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2022) आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. सीयूईटी पंजीकरण फॉर्म 2022 एडिट विंडो 31 मई तक खुली रहेगी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी के लिए अब तक कुल 11,51,319 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और 9,13,540 ने सीयूईटी-यूजी 2022 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान किया है. सीयूईटी 2022 का एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा सीयूईटी परीक्षा हॉल टिकट उमंग और डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध होंगे. ये भी पढ़ें ः CUET UG 2022: सीयूईटी अंडरग्रेजुएट के लिए यूजीसी ने की नई घोषणा, जानिए पूरी बात यहां पर

CUET PG के जरिए होगा पांडिचेरी यूनिवर्सिटी के पीजी डिग्री, डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन, 18 जून तक आवेदन करें

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 22 मई तक करें आवेदन, पूरी जानकारी यहां से 

CUET 2022 Application: कैसे करें बदलाव

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.CUET आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.अब एडिट विंडो पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करें.

5.एक बार हो जाने के बाद, CUET 2022 आवेदन पत्र जमा करें.

6.पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.

नेशनल टेसिंग एजेंसी कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में सीयूईटी यूजी (UET UG 2022) आयोजित करेगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्र देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.

सीयूईटी यूजी (UET UG 2022) परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. यह प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Elections: Milkipur Assembly Election, CM Yogi और Akhilesh Yadav दोनों के लिए नाक की लड़ाई है