CTET रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट, ctet.nic.in से करें डाउनलोड

CBSE CTET Answer Key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीटीईटी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CTET रिजल्ट पर बड़ी अपडेट
नई दिल्ली:

CTET Answer Key 2023 Latest Update: सीटीईटी परीक्षा का आयोजन देश के 136 शहरों के 3,121 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में 29 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए हैं. अब इन उम्मीदवारों को सीटीईटी फाइनल आंसर-की और सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई सीटीईटी 2023 आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  (CBSE) द्वारा सितंबर के अंत तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, प्रारंभिक आंसर-की परिणामों की घोषणा से पहले जारी की जाएगी.

सीटीईटी रिजल्ट 2023

सीटीईटी 2023 का परिणाम सितंबर माह में जारी किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट सितंबर के चौथे हफ्ते में जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक सीटीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है. 

Teacher's Day 2023: आज है शिक्षक दिवस, इस दिन जानिए देश के उन शिक्षकों के बारे में जिनके ज्ञान को दुनिया करती है सलाम 

20 अगस्त को हुई थी परीक्षा 

सीटीईटी परीक्षा को आयोजित हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. मालूम हो कि सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को एक ही दिन में आयोजित की गई थी. हालांकि परीक्षा का आयोजन कुल दो पालियों में किया गया था. जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हुआ. वहीं दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया गया.  

Happy Teacher's Day: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयनित 75 शिक्षकों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर 

29 लाख उम्मीदवार

सीटीईटी परीक्षा के लिए 29 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. पेपर 1 के लिए 15,01,719 उम्मीदवारों ने जबकि पेपर 2 के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. उम्मीदवारों को सीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 की अनंतिम उत्तर कुंजी का इंतजार है.

Advertisement

Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें ये शानदार मैसेज और शुभकामनाएं

सीटीईटी आंसर-की 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download CTET Answer Key 2023 

  • सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध CTET आंसर-की 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपकी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.

  • अब आंसर-की जांचें और पेज डाउनलोड कर लें. 

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article