CTET Exam 2021: फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर सुधार का आज आखिरी दिन, 16 दिसंबर से है परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने CTET Exam 2021 के आवेदन पत्र में अभी तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर सही तरीके से अपलोड नहीं किए हैं. वो 13 दिसंबर तक इसमें सुधार कर लें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की सुधार विंडो आज बंद हो जाएगी
नई दिल्ली:

CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और उम्मीदवारों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी परीक्षा 2021 (CTET Exam 2021) का आवेदन पत्र भरा है और अभी तक अपनी फोटो और हस्ताक्षर सही तरीके से अपलोड नहीं किए हैं. वो आज यानी 13 दिसंबर तक इसमें सुधार कर लें. जारी नोटिस के अनुसार 13 दिसंबर के बाद सुधार विंडो को बंद कर दिया जाएगा. दरअसल सीबीएसई ने ऐसे उम्मीदवारों के सीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड (CTET 2021 Admit Card) को जारी नहीं किया था. जिनके द्वारा आवेदन करते हुए सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किए गए थे. इन्हीं उम्मीदवारों को दूसरा मौका दिया गया है कि वो इनमें सुधार कर लें.

ये भी पढ़ें- "कोई गलती नहीं", क्लास-10 के अंग्रेजी के पेपर पर मचे हंगामे के बीच सीबीएसई ने कहा

जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में लगाई गई अपनी फोटो और हस्ताक्षर में सुधार करना चाहते हैं, वो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसे कर सकते हैं.

इस दिन होगी परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test 2021 Exam Date)

सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच करवाया जाना है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड पर होगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें ऑफिशियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा, जो कि सुबह और दोपहर की होगी. परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. इसलिए अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. वहीं सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा. जिसे ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firing News: Nangloi और Alipur में फायरिंग की घटनाएं से दिल्ली में दहशत का माहौल, जानिए पूरा मामला