CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस Direct Link से डाउनलोड करें

CTET 2023 Admit Card: इस रविवार यानी 21 जनवरी को होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CTET केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीटीईटी परीक्षा रविवार, 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. CTET Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

CTET 2023: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो भूलकर भी न पहनें ये चीजें वरना हो जाएंगे परीक्षा से बाहर 

सीटीईटी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर, सिग्नेचर, फोटो, परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथि, परीक्षा के सेंटर आदि सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर जांच लें. अगर कोई जानकारी गलत है तो हेल्प लाइन नंबर 011-22240112 से संपर्क करें या फिर ई मेल- ctet.cbse@nic.in करें. 

UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम घोषित, सब्जेक्ट वाइज कटऑफ Direct Link

सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट में पेपर-II की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर-I की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सीटीईटी का पेपर-I उन व्यक्तियों के लिए होता है, जो पहली से कक्षा 5वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. वहीं पेपर-II की परीक्षा उन व्यक्तियों के लिए होती है, जो कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to download CTET Admit Card 2024 

  • सीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड सीटीईटी जनवरी 2024 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करें. 

  • इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल हहो जाएगा. 

  • अब सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article