CTET 2024 परीक्षा पर जानिए क्या है लेटेस्ट, जानिए कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

​​​​​​​CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड से पहले बोर्ड सीटीईटी एग्जाम स्लिप को जारी करेगा. संभावना जताई जा रही है कि सीबीएससी सीटीईटी एडमिट कार्ड 19 जनवरी के आसपास जारी करेगा. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CTET 2024 परीक्षा पर जानिए क्या है लेटेस्ट
नई दिल्ली:

CTET Admit Card 2024: 21 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है. हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. वहीं लेटेस्ट खबर है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी सिटी स्लिप और सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. सीटीईटी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. संभावना है कि सीबीएससी सीटीईटी एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होगा. छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.हालांकि सीबीएसई एडमिट कार्ड से पहले सीटीईटी 2024 परीक्षा शहर जारी करेगा.

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

कब जारी होगा सिटी स्लिप

सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सीबीएसई एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. इससे उम्मीदवारों को उन शहरों के नाम का पता चल जाएगा, जहां उनका परीक्षा केंद्र होगा. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और सीटीईटी 2024 जनवरी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 

Advertisement

Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने स्टूडेंट को दी चेतावनी

Advertisement

सीटीईटी परीक्षा का पैटर्न

सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर ढाई घंटे के लिए होगा. पेपर 1 परीक्षा उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा पहली से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. वहीं पेपर 2 वे लोग दे सकते हैं जो कक्षा छठी से 8वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. 

Advertisement

सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड | How to download CTET Admit Card January Exam 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

  • एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article