CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, अपडेट यहां

सीईटी परीक्षा इसी महीने होने वाली है, इसलिए इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से सीईटी 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. सीटीईटी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CTET Admit Card 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को
नई दिल्ली:

How to download CTET Admit Card 2024: सीईटी परीक्षा इसी महीने होने वाली है, ऐसे में इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाख छात्र बेसब्री से सीईटी 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट में एडमिट कार्ड के जल्द और इसी हफ्ते जारी किए जाने की बात कही जा रही हैं. वहीं सीटीईटी 2024 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले 19 जनवरी को जारी किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

सीटीईटी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. एग्जाम वाले दिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा. इसके बिना उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां 

सीटीईटी 2024 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 21 जनवरी 2024 को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दोनों पेपर की अवधि 2:30 घंटे होगी. पेपर 1 जहां दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, वहीं पेपर 2 की परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.

Advertisement

GATE 2024: क्या गेट परीक्षा आईआईटी जेईई से भी कठिन है, अगर हां तो भला क्यों?

सीबीएसई सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CTET admit card 2024?

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर CTET 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

  • अपना लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article