CTET Application form 2024: सीटीईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि गुरुवार, 23 नवंबर थी. जिन उम्मीदवारों ने अब तक सीबीएसई सीटीईटी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं और अंतिम तारीख से पहले-पहले अप्लाई कर दें. वहीं सीटीईटी फॉर्म में त्रुटि सुधार 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच किया जा सकेगा.
135 शहरों में परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड प्रत्येक साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा जुलाई माह में जबकि दूसरी बार परीक्षा दिसंबर माह में ली जाती है. सीटीईटी परीक्षा अगले साल 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. यह परीक्षा 20 भाषाओं में देश के लगभग 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रश्नों की संख्या 150 होगी, प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा.
सीटीईटी एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी में दो पेपर होते हैं. पहली से कक्षा पांचवी तक का शिक्षक बनने के लए अभ्यर्थियों को पेपर 1 और कक्षा छठी से आठवीं तक का शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 देना होता है. सीटीईटी परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार देश के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी विद्यालयों में शिक्षक के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सीटीईटी आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
सीटीईटी 2024 फॉर्म ऐसे भरें
CTET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “CTET जनवरी 2024 के लिए आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
नए पंजीकरण पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें.
फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.